When you enter the enchanted realm of Gulzar Shayari, that is precisely what occurs! Gulzar Sahab’s more than half-century of literary genius has bestowed upon us poetry that speaks to our most profound feelings in addition to rhyme. His heart touching गुलजार की शायरी has the unique capacity to convey life’s most complicated emotions in straightforward yet profound words.
Gulzar’s verses become the voice of your unsaid thoughts, whether you’re going through the bittersweet moments of life or the sweet pain of love. I’ll walk you through the most moving pieces in this extensive collection that have moved millions of hearts and brought tears of recognition to their eyes.
Read More: Top Suvichar in Hindi 2025: सरल सुविचार और Shayari से भरपूर प्रेरणादाय
गुलजार की शायरी जिंदगी दोस्ती

- जिंदगी में गम है, गम में दर्द है
दर्द में मजा है, और मजे में हम हैं। - सब ने कहा अच्छे से जाना,
फिर भी मां ने कहा, बेटा जल्दी आना। - ख्याल रखा करो अपना
मेरे पास आपके जैसा और नहीं। - वो भी अपने ना हुए दिल भी गया हाथों से,
ए से आने से बेहतर था उनका ना आना। - देख कर दर्द किसी और का जो आह दिल से निकल जाती है,
बस इतनी सी बात तो आदमी को इंसान बनाती है। - अच्छा सुनो तुम ही रख लो मुझे अपना बनाकर
औरों ने तो छोड़ दिया… मुझे तेरा समझ कर। - कुछ रहम कर जिंदगी थोड़ा संवार जाने दे,
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे, पर पहले वाला तो भर जाने दे। - बिन तेरे अब कोई आस नहीं,
इतना तरसे कि अब कोई प्यास नहीं। - कुछ पल के लिए दूर हुआ था मैं पर तूने तो मेरे बिना,
जीना ही सीख लिया कोशिश मैं भी करूंगा ना करने की। - टूटी हुई चीज बहुत चुभती है
चाहे वह कांच हो या फिर रिश्ते।
वक्त पर शायरी गुलजार

- पिछले कुछ दिनों की बात है,
इश्क इतने करीब से गुजर लगा कि बस हो गया। - सुना है कोई और चाहने लगा है,
तुम्हें हमसे ज्यादा चाहे तो उसी के हो जाना। - बहुत अकेला कर दिया है अपनों ने मुझे,
समझ नहीं आता किस्मत बुरी है या हम। - असली कीमत तो दो ही बार समझ आती है
एक उसे पाने से पहले और दूसरा उसे खोने के बाद। - आजकल लोग भी आईने की तरह हो गए हैं
जो सामने आते हैं उसी के हो जाते हैं। - अच्छे तो सभी है यहां,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है। - कुछ लोग आपकी कदर इसलिए नहीं करते क्योंकि पता है ,
उन्हें कि उनके बिना आप जिंदा नहीं रह सकते। - गजब किया तेरे वादे पर ऐतबार किया,
तमाम रात कयामत का इंतजार किया। - छोड़ बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में
लेकिन तुम्हें टूट कर चाहने की आदत आज तक नहीं बदली। - बसना ही है तो रूह में बसा मुझको
दिल का क्या है कभी भी मर जाएगा।
Gulzar Shayari

- रिश्ते और रास्ते तब खत्म हो जाते हैं
जब पांव नहीं दिल थक जाता है। - हर किसी रिश्ते को नाम की जरूरत नहीं होती
जब कोई अजनबी अपना लगने लगे बस यही मोहब्बत है। - तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल
जिनके चाहने वाले हजारों हो वह बेदर्द हुआ करते हैं। - बदलते वक्त और बदलते हुए लोग
किसी के नहीं होते। - मैं दिया हूं मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अंधेरे से है,
हवा तो बेवजह ही मेरा खिलाफ है। - दिया सबको बेवजह परेशान करना,
जब कोई अपना समझता ही नहीं तो अपनी याद दिला कर क्या फायदा। - हम जरा खफा क्या हो गए
आप तो बेवफा हो गए। - बदलना कौन चाहता है साहब यहां
लोग मजबूर कर देते हैं बदलने के लिए। - कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हटके चलिए
भीड़ साहस तो देती है मगर पहचान छीन लेती है। - वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी
हम अपनी वफा का इंसाफ किससे मांगते ..
वो शहर भी तुम्हारा था वह अदालत भी तुम्हारी थी।
Gulzar Famous Shayari

- मैं चाहता हूं हमेशा मासूम बने रहना,
यह जो जिंदगी है समझदार किया जाती है। - अपने वसूल कभी यूं भी तोड़ने पड़े,
खता किसी और की थी और हाथ हमें जोड़ने पड़े। - अहमियत हैसियत को मिलती है,
और हम हैं कि जज्बात लिए फिरते हैं। - खबर सबको थी मेरे कच्चे मकान की
फिर लोगों ने दुआओं में सिर्फ बरसात ही मांगी। - मैंने मौत को देखा तो नहीं,
पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी।
कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं,
जीना ही छोड़ देता हैं।। - “चलो, कोई ख्वाब बुनते हैं,
जो पूरा हो जाए तो अच्छा है,
और अधूरा रह जाए तो और भी अच्छा है।” - “तुम्हारे पास आने को दिल करता है,
पर अजीब सा डर लगता है,
मोहब्बत इतनी भी आसान नहीं,
जब बात दिल की होती है।” - “धागे रिश्तों के यूं ही नहीं टूटते,
अगर दिल से दिल मिले होते।” - “कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ,
किसी की आँखों में हमको भी वो इंतजार दिखे।” - “कभी जिंदगी से माँग कर देखो,
जो चाहिए, वही मिलेगा,
मगर जो खो चुका है,
वो लौट कर नहीं आएगा।”
Heart touching गुलजार की शायरी

- एक बार तो यूँ होगा कि थोड़ा सा सुकून होगा,
ना दिल में कसक होगी और ना सर पे जूनून होगा - तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं - शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है - दौलत नहीं शोहरत नहीं,न वाह चाहिए
“कैसे हो?” बस दो लफ़्जों की परवाह चाहिए - कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है - कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है - बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश की बूँद को इस ज़मीन से,
यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत मे इतना गिर जाता है! - तुम्हे जो याद करता हुँ, मै दुनिया भूल जाता हूँ
तेरी चाहत में अक्सर, सभँलना भूल जाता हूँ - अगर कसमें सब होती,
तो सबसे पहले खुदा मरता! - मुझसे तुम बस मोहब्बत कर लिया करो,
नखरे करने में वैसे भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं!
Conclusion
The power of touching Gulzar Shayari to evoke a strong sense of humanity is just as important as its exquisite language. Every verse acts as a mirror, vividly reflecting our feelings and experiences!
Millions of people continue to find solace and inspiration in गुलजार की शायरी, even in the face of life’s harsh realities and the tender moments of love. His poetry serves as a reminder that, in this fast-paced world, it is not only vital for our souls but also crucial to take the time to feel, think, and appreciate beauty.
Allow these timeless verses to accompany you on your journey through life, regardless of how long you have been an admirer or how recently you have come to know his work.