100+ True Love Krishna Quotes in Hindi for Love | राधा कृष्ण के प्रेम पर दिल छू लेने वाले कोट्स!

Krishna Quotes in Hindi for Love – जब भी सच्चे मोहब्बत की बात आती है, तब सबसे पहला नाम लिया जाता है राधा कृष्ण का। भले ही उन दोनों का प्यार अधूरा रहा हो, लेकिन आज भी दुनिया उनके प्यार की मिसाल देती है। इस लेख में हमने Krishna Quotes in Hindi for Love दिए है।

उन दोनों का प्यार इतना गहरा है कि कोई भी व्यक्ति उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता। आप Krishna Quotes in Hindi for Love जरूर पढ़ें, आशा है यह कोट्स आपको पसंद आएंगे।

Krishna quotes in Hindi for love for Instagram

“पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही हैं कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा”
जय श्री कृष्णा

“हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती”

“हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं”
– राधा कृष्ण

“राम बना तो सीता नहीं मिली,
कृष्णा बना तो राधा नहीं मिली…
मोहब्बत तो दोनों ने की थी मगर,
मुकद्दर को मोहब्बत ही न मिली”

“हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का
मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँ
इसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती”

“राधा कहती है दुनियावालों से
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया”

“हर सच्ची मोहब्बत
यदि मुकम्मल होती…
तो निःसंदेह राधे भी
श्री कृष्ण की होती”

“कृष्ण राधा के निश्चल प्रेम को
ये दुनिया क्या समझ पाएगी…
जो खुद को शरीरों में बांधती है
वह आत्मा को क्या समझ पाएगी”

“श्री कृष्ण कहते हैं,
मैं विधाता होकर भी विधि के
विधान को नहीं टाल सकता।
मेरा प्रेम राधा थी और चाहती मुझको मीरा थी
पर मैं रुक्मणी का हो गया”

“उन्होंने नस देखी हमारी और बीमार लिख दिया,
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया,
कर्जदार रहेंगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में,
श्री राधे कृष्ण नाम लिख दिया”

Short Krishna quotes in Hindi for love

“प्रेम में राधा और कृष्ण जैसे समर्पण और विश्वास हो, तो यह संसार की सबसे बड़ी शक्ति बन जाता है।”

“कृष्ण कहते हैं, सच्चा प्रेम कभी बाहरी नहीं होता, यह आत्मा से आत्मा का मिलन होता है।”

“प्रेम का असली रूप वही है, जो बिना किसी स्वार्थ के हो, जैसे राधा का प्रेम कृष्ण के प्रति।”

“कृष्ण का प्रेम एक ऐसी शक्ति है, जो जीवन को दिव्यता और शांति से भर देता है।”

“कर्म करते रहो, फल की चिंता मत करो, क्योंकि कर्म ही जीवन का धर्म है।”

“जब तक तुम स्वयं पर विजय प्राप्त नहीं करोगे, तब तक संसार पर विजय प्राप्त करना असंभव है।”

“जो व्यक्ति मन को वश में कर लेता है, उसके लिए सफलता एक कदम की दूरी पर होती है।”

“संघर्ष ही जीवन की वास्तविक परीक्षा है, इसे स्वीकार कर आगे बढ़ो।”

“समय का सही उपयोग ही सफलता की कुंजी है, क्योंकि समय सबसे बड़ा गुरु है।”

Krishna Radha quotes in Hindi for love

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !

पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !

पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे !
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !

बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म !!

मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये !

अधूरा है इश्क मेरा तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना !!

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है !
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!

श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है !!

Krishna quotes in Hindi for Bhakti

ये मतलब की दुनिया हैं
साथ कोई क्यों देगा।
कान्हा पर विश्वास करो
साथ बस वही देगा

मेरे आज में मेरे कल में तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे कृष्ण बस तुम्हरा ही नाम।

बड़ी उम्मीद से तेरी गलियों की और
फिर बढ़ चले हे हम
हे मेरे श्री कृष्ण तेरे सिवा हमारा कोई नही है।
इस लिए तेरे दर पर आ खड़े है हम।

जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है जनाब
फिर कृष्णा जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है।

तमाम खुशियों का,
बस एक ठिकाना..!
श्री कृष्ण के दर पर,
शीश झुकाना..!!

तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे कान्हा मुझे तुझ पर विश्वास है।

तुम हर धड़कन में धड़कते हो
हे मेरे कान्हा तुम मेरे दिल में बसते है।

ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
आते है जनाब पर श्री कृष्ण का नाम लेते ही
सब चले जाते है।

अब मुझे महफिलों की
जरूरत नहीं रही
क्योंकि हम में श्री कृष्ण की
भक्ति करने लगा हूं।

मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे श्री कृष्ण का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।

Krishna quotes in Hindi for love one line

इस संसार में कुछ भी स्थाई नहीं है।

नर्क के तीन द्वार हैं: काम, क्रोध और लोभ।

अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा, वंश, वैभव, तीनों ही समाप्त हो जाते हैं।

मैं सभी प्राणियों के हृदय में स्थित आत्मा हूँ।

मैं सभी प्राणियों का आदि, मध्य और अंत भी हूँ।

अच्छा करने से नहीं डरना चाहिए।

आप केवल निस्वार्थ भाव से कर्म कीजिए
केवल वही आपके हाथ में है ।

व्‍यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि विश्‍वास के साथ इच्छित वस्‍तु पर लगातार चिंतन करें।

प्रेम सदैव माफी मांगना पसंद करता है और अहंकार सदैव माफी सुनना पसंद करता है।

जो रास्ता ईश्वर ने आपके लिए खोला है
उसे कभी भी कोई बंद नहीं कर सकता!

मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मों पर चलता है,
जैसा कर्म होता है, वैसा उसका जीवन होता है।

एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ परन्तु दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा करके बेवकूफ कभी न बनो।

मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है।

शांति से भी दुखों का अंत हो जाता है और शांत चित्त मनुष्य की बुद्धि शीघ्र ही स्थिर होकर परमात्मा से युक्त हो जाती है।

जो बात सच पर आधारित हो उसे करने या कहने और मानने से कभी नहीं डरना चाहियें।

वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है। मैं और मेरा की लालसा तथा भावना से मुक्त हो जाता है। उसे शांति प्राप्त होती है।

जिस मनुष्य ने जवानी में बहुत पाप किए है उसे बुढ़ापे में नींद नहीं आती।

जो कुछ हुआ, अच्छे के लिए हुआ। जो हो रहा है अच्छे के लिए हो रहा है। जो होगा वह भी अच्छे के लिए ही होगा।

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको हमारे Krishna Quotes in Hindi for Love पसंद आएंगे कृपया अपनी प्रतिकिया कमेंट बॉक्स में जरूर दीजिए| और हमारी वेबसाइट को भी सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको Quotes & Facebook Vip bio प्राप्त हो रहे हैं| हम आपकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top