भारत में क्रिकेट प्रेमी को “क्रिकेट प्रेमी” या “क्रिकेट प्रशंसक” कहा जाता है। क्रिकेट भारत में सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक धर्म के समान है। भारत में हर उम्र के लोग क्रिकेट को प्यार करते हैं, और उनके लिए क्रिकेट खिलाड़ियों की सफलता और असफलता बहुत महत्वपूर्ण होती है। चाहे बच्चे हों, युवा हों या बुजुर्ग, सभी के दिल में क्रिकेट के लिए एक खास जगह होती है। क्रिकेट इंडिया में ही नही बल्कि दुनिया के काफी देशो में इसे पसंद किया जाता है । यदि आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत पसंद आने वाला है क्यूंकि इस पोस्ट में हमने Cricket Love Quotes in Hindi | Cricket Shayari in Hindi, Status, Quotes शेयर किये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे ।
Cricket Love Quotes in Hindi
रोगी को तो दवा चाहिए और जोगी को जप चाहिए
हम तो है क्रिकेट के पुजारी हमें World Cup चाहिए !
घबरा के पीछे हटे ऐसे हम नहीं,
कोशिश करके हारे तो गम नहीं !
अभी तो चौका मारा है,
चक्का तो अभी बाकि है,
आगाज देखा है आपने अंजाम तो,
अभी बाकी है !
लहू के आग को अब जलाना है मुझे,
पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे !
हम ऐसे घभराये इश्क के मैदान में,
की नो बोल पे भी रन आउट,
हो गए !
मेहनत करके अगर पसीना बहाओगे,
क्रिकेट में तुम सेंचुरी जरूर बनाओगे !
लोगो को होगी तलब मौहब्बत की,
हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने हैं !
जीतने का मजा भी तब आता है,
जब हारने का Risk हो !
जिसमे जित फिक्स हो वो खेल ही क्या,
जिस खेल में हार का रिक्स हो,
वो ही मजा है !
Cricket Shayari in Hindi
हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी
हमारी धड़कने तब बढ़ती है
जब मैच टाई हो जाता है!
जिन्दगी जीने का मजा तब आता है
जब जीवन में इश्क हो
और क्रिकेट खेलने का मजा तब आता है
जब हारने का रिस्क हो!
थाम लिया है बैट हाथ में
अब तो महा समर होगा
करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी
हर बॉल बाउंड्री से बाहर होगा!
जब जब भारत का मैच होगा
तब तब आसमान के साथ साथ
धरती का भी रंग नीला होगा!
तेरा होकर भी मैं तुझसे
ऐसे दूर हो गया
जैसे तू विश्व कप
मैं न्यूजीलैंड हो गया!
क्यों करते है गुनाह लोग
केवल बेटे के शौक में
कितने ”मेडल” मार दिए
जीते जी ही कोख में!
मैं अनुभवी गेंदबाज़ सा
हर बार तुमसे अपील करता हूँ
तुम बेईमान अंपायर सी
हर बार नॉट आउट दे देती हो!
Cricket Lover Shayari
विराट कोहली जब बल्ला उठाता हैं,
गेंदबाजों के हौसले झुक जाता है,
जब चौके-छक्के पड़ते है,
पूरा स्टेडियम कोहली कोहली गाता है।
धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की बात ही अलग है,
जब आखिरी ओवर में दिल थामे बैठा था जहां,
माही ने छक्का मार कर दिला दिया था वर्ल्ड कप हमारे नाम।
सचिन तेंदुलकर को कहते हैं क्रिकेट का भगवान,
उनके हर शॉट में दिखा था एक नया अरमान,
जब उनके हाथों में होता था बल्ला,
पूरी दुनिया करती थी उन्हें सलाम।
रोहित शर्मा के शॉट्स में दिखती है वो रवानी,
दोहरा शतक लगाना उनके लिए है मानो पुरानी कहानी।
मैदान में उनका बल्ला जब बोलता है,
हर गेंदबाज का आत्मविश्वास डोलता है।
युवराज सिंह के छक्कों की जब आती है बात,
तो याद आती है वो टी-20 की ऐतिहासिक रात।
उनके 6 छक्कों ने कर दिया था सबको हैरान,
उनका हर शॉट था जानदार।
राहुल द्रविड़, जिन्हें कहते हैं दीवार,
उनके धैर्य और खेल ने जीता सबका प्यार।
दोस्तो, हम उम्मीद करते हैं सभी क्रिकेट प्रेमियों को हमारा यह Cricket Love Quotes in Hindi पोस्ट पंसद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें । (धन्यवाद)